
प्रतिनिधि शेख रमजान बिटरगांव ( बु )
वृक्ष को लगाने के लिए स्वर्ण जयंती के अवसर पर मुस्लिम कब्रिस्तान बिटरगांव में यह गतिविधि क्रियान्वित की गई। समस्त बिटरगांव के मुस्लिम भाई सार्वजनिक चंदा और वन विभाग की मदद से कई छायादार पेड़ लाए थे। मुस्लिम कब्रिस्तान में काफी खाली जगह होने के कारण इसके चारों ओर छायादार पेड़ लगाना जरूरी था। इसी कारण गांव के मुस्लिम भाइयों ने वन विभाग के मुख्य अधिकारी से बातचीत कर पेड़ की मांग की. उनकी जायज मांग को स्वीकार करते हुए वन विभाग के सभी अधिकारियों ने योगदान देकर वृक्षारोपण परियोजना को पूर्णतः सफल बनाया। इसलिए। सभी ग्रामीणों ने स्वर्ण जयंती दिवस पर इस सबसे बड़ी गतिविधि के आयोजन के लिए मुस्लिम भाइयों और वन विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। मुस्लिम कब्रिस्तान बिटरगांव में पानी की व्यवस्था है इसलिए लगाए गए पेड़ बिल्कुल नहीं जलेंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी मुस्लिम भाइयों ने ली है. इसलिए आज भारतीय स्वतंत्रता एवं स्वर्ण जयंती दिवस के अवसर पर ग्रामीणों एवं वन विभाग के सभी अधिकारियों ने स्वयं वृक्षारोपण कर इस कार्य को अंजाम दिया है। उपस्थित ग्रामीण। शेख। मूसा शेख. गुलाब, श्री. शेख इब्राहिम, शेख. इरफ़ान शेख . इसाक, शेख. रमज़ान, तंटामुक्त। अध्यक्ष मोहन कोंडेवाड, सहायक वन संरक्षक, भारत खेलबड़े, वनपरिक्षेत्र अधिकारी सी एन भोजने. एवं समस्त वन कर्मचारी उपस्थित रहे।
