वसीम रिज़वी वर वरोरा के ठाणे मे केस दाखिल करने की मांग:भारतीय मुस्लिम परिषद वरोरा

प्रतिनिधी:वरून त्रिवेदी

आज तारीख ,,21/3/2021 को भारतीय मुस्लिम परिषद वरोरा की ओर से वाशिम रिज़वी, लखनउ शिया वाक्कफ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश निवासी वसीम रिज़वी जिसने कुरान शरीफ से,26आयतो को हटाने के लिए सुप्रीकोर्ट में याचिका दायर किया है। ओर तीन सहाबा इकराम पर झूटा आरोप लगाया है। की इन सहाबा ने अपने मर्जी से कुरान शरीफ में ये 26 आयतो को बाद में जोड़ा है ।ओर इस नालायक काफ़िर ने कुरान शरीफ को दहशत gard किताब बताया है।जिसकी वजह से पूरे देश के मुस्लिम समाज में वसीम रिज़वी के खिलाफ बहुत ज्यादा गुस्सा है।। इसलिए आज वरोरा के मुस्लिम समाज के लोगों ने भारतीय मुस्लिम परिषद के केंद्रीय महासचिव अशरफ खान और वरोरा नगर सेवक शेख जहीरूद्दीन छोटू भाई शेख के नेतृत्व में एक कमिटी ने वरोरा पोलीस थाना जाकर वरोरा पोलीस थाना इंचार्ज खोब्रागडे साहब को वसीम रिज़वी लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी के ऊपर गुनाह दाखिल कर इसके उपर भा० द o वि o कलम 153 A और कलम 295A के तहत गुन्हा दाखिल कर इसके उपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए निवेदन सौंपा गया।जिसमे वरोरा नगर सेवक शेख जहीरूद्दीन छोटू भाई शेख, अशरफ खान साहब माजरी, शहीद अख्तर , मुस्ताक अली साहब, मोहम्मद भाई, मोहम्मद शफी भाई, दाऊद खान, इकबाल शेख , मुजाहिद कुरैशी, मुजम्मिल शेख, शाहिद सय्यद साहब, अय्यूब भाई, अशफाक शेख, जाकिर शेख, राहिल पटेल साहब, अकील अख्तर साहब , सलीम शेख, अनवर खान माजरी आदि लोग उपस्थित रहे।